महिला सम्मान को ठेस पहुँचाने के आरोप में भाजपा विधायक आशीष शेलार के ख़िलाफ़ FIR दर्ज

भाजपा नेता और विधायक आशीष शेलार के ख़िलाफ़ मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद महिला सम्‍मान को ठेस पहुँचाने के आरोप में मरीन ड्राइव पुलिस ने उनके खिलाफ़ धारा 354 -अ(4) और धारा 509 के तहत एक FIR दर्ज कर लिया है। शेलार द्वारा अपने एक बयान में मराठी में कहे गए शब्‍दों को आधार बनाकर उनके ख़िलाफ़ यह FIR दर्ज की गई है।

अपनी शिक़ायत में मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा है की, “आशीष शेलार ने भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान मराठी में एक बयान दिया था। उस बयान में उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्‍दों से महिला सम्‍मान को ठेस पहुँची है।” शेलार ने सफ़ाई देते हुए कहा की, “मेरे कहने का ग़लत अर्थ निकालकर मेरी आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है। शिवसेना सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।”

यह भी पढ़ें – संजय राउत ने दिया संकेत, UPA में शामिल हो सकती है शिवसेना

LIVE TV