राज्यसभा जीतकर दहाड़ा भाजपा का चाणक्य, रोक सको तो रोक लो 2019 में होगा भगवा बुलंद

नई दिल्ली। बीते दिन राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा के सुर और भी बुलंद हो चले हैं। 11 सीटों को अपने नाम करने के बाद भाजपा ने अपने सांसदों की संख्या में इजाफा किया। इस तरह अब उनके पाले में सांसदों की संख्या 58 से 69 हो गई है। उन्होंने साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी जीत का डंका बजाते हुए विपक्षियों को जबरदस्त ललकार दी। इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्य रूप से कांग्रेस को टारगेट किया।

बूंद-बूंद से घड़ा भरने की तैयारी में ED , नीरव मोदी पर गिराई एक और गाज

भाजपा के सुर

विपक्ष को चुनौती देते हुए शाह ने कहा कि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार है। आप इसे पेश करिए। हमारे पास पूर्ण बहुमत है। इसलिए विपक्ष शोर-शराबे को बंद करते हुए सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलने दे।

जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के 2 आतंकवादी

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पत्र लिखकर लोकसभा महासचिव से 27 मार्च को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगी है। इससे पहले ही तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे चुकी हैं।

खबरों के मुताबिक़ गुवाहाटी में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘हम सभी मसलों पर बहस के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्ष सदन को चलने देना नहीं चाहता है।’

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सबसे बड़ी मजबूती बताया। त्रिपुरा समेत देश के कई राज्यों में मिली जीत से उत्सासहित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का विजय रथ पूर्वोत्तीर भारत में लगातार आगे बढ़ता रहेगा और पार्टी वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी।

अमित शाह ने नॉर्थ ईस्ट में भाजपा को मजबूत करने का संदेश देते हुए कहा, ‘पिछले लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी यहां सिर्फ आठ सीटों पर चुनाव जीती थी लेकिन मैं अपने बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर दावा करता हूं कि नॉर्थ ईस्ट में हम इस बार 25 सीटों में से कम से कम 21 सीटें जीतेंगे और फिर से केंद्र में सरकार बनाएंगे।’

अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह ‘फूट डालो और राज करो’ की राजनीति करती है और भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ की नीति पर काम करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि असम ने मनमोहन सिंह को जिताकर भेजा लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए यहां के लिए कुछ नहीं किया।

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मैं राहुलजी से सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी की सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में असम के लिए क्या किया है, मुझे बता दें?

देखें वीडियो :-

LIVE TV