सत्ता की परीक्षा में इंस्पेक्टर पास, मंत्री जी के गाड़ी से उतरते ही पांव पकड़ लिया आशीर्वाद

रिपोर्ट- कुलदीप अवस्थी 

झांसी। उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से नेताओं के चरण वन्दन में लगी हुई है। ये बात उस वक्त साफ हो गयी जब झांसी जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह‘ विकास भवन झांसी पहुंचे।

mantri ka paanv pakdti police

मंत्री जी गाड़ी से उतरकर विकास भवन में आयोजित बैठक में शिकरत करते उससे पहले ही डयूटी पर तैनात एक इंस्पेक्टर ने कार दरवाजा खुलते ही मोती सिंह के पैर छूकर आर्शीवाद लिया।

प्रेमनगर थाने में तैनात हरिश्याम सिंह वर्दी की गरिमा को भूल गए और मंत्री जी के पैर छूकर उत्तर प्रदेश पुलिस का सर शर्म से झुका दिया।

यह भी पढ़े: शिवपाल के समाजवादी मोर्चे का पहला पोस्टर जारी, नेता जी की फोटो बनी ‘सियासत का ट्विस्ट’

हालांकि मंत्री जी तेजी से उतरे और बैठक करने के लिए विकास भवन सभागार में पहुंच गए। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जारी 31 बिन्दुओं तथा 61 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा की। गौरतलब है कि मंत्री मोती शुक्रवार की सुबह दो दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे है।

LIVE TV