Maruti Suzuki ने वापस बुलाए 1 लाख 81 हज़ार से अधिक वाहन, ये है कारण

बिक्री के मामले में भारत की सबसे वाहन निर्माता मारुति सुज़ुकी ने हमारे बाज़ार में बड़े स्तर का रिकॉल जारी करते हुए 1 लाख 81 हज़ार से अधिक वाहनों को वापस बुलाया है। कंपनी ने सिआज़, अर्टिगा, विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 के कुछ पेट्रोल वेरिएंट के लिए यह रिकॉल जारी किया है।

यह रिकॉल वैश्विक स्तर पर जारी किया गया है जिसमें सुरक्षा में बड़ी खराबी को सुधारा जाएगा। कंपनी ने कुल 1,81,754 वाहन वापस बुलाए हैं जिनका उत्पादन 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच किया गया है। मारुति सुज़ुकी का कहना है कि प्रभावित वाहनों के खराब पूर्ज़ों को नवंबर 2021 के पहले हफ्ते से बदला जाना शुरू किया जाएगा, तबतक कंपनी ने पहले बताए गए वाहनों को पानी भरे रास्तों पर ले जाने से मना किया है। बताया गया है कि सभी प्रभावित वाहनों की मोटर जारेटर यूनिट में संभावित खराबी के चलते कंपनी ने वाहनों को वापस बुलाया है। कंपनी ने यह रिकॉल स्वैच्छिक तौर पर किया है और सभी प्रभावित वाहनों की मरम्मत का काम मुफ्त में किया जाएगा।

LIVE TV