नई दिल्ली। शादी में रस्मों की झड़ी लग जाती है। वैसे तो हर धर्म में अपनी अलग अलग रस्में होती हैं। लेकिन हिंदू और इस्लाम धर्म दोनों में ही शादी से पहले हल्दी की रस्म की काफी मान्यता होती है। शादी से जोड़े को हल्दी लगाई जाती है। घरवाले और रिश्तेदार हल्दी की रस्म को बेहद एंजॉय भी करते हैं लेकिन शायद ही कोई इस बात से वाकिफ होता है कि असल में हल्दी की रस्म क्यों की जाती है।
शादी से पहले से लेकर उसके कुछ दिन बाद तक कई रस्तें चलती है। उनमें ज्यादातर रस्मों को करने के पीछे की वजह कई लोग नहीं जानते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शादी से पहले हल्दी की रस्म आखिर क्यों की जाती है।
#Bigboss11: बिग बॉस के घर में इंटिमेट हुए बंदगी और पुनीश
राहत की आवाज में रूठी साहिबा को मना रहे कपिल
हल्दी की रस्म करने की वजह-
हल्दी को वैवाहिक जोड़े के लिए शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि शादी से पहले अगर दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगाई जाए तो उन्हें नजर नहीं लगती है। यही वजह है कि शादी के कार्ड पर भी हल्दी छिड़की जाती है।
ऐसी मान्यता है। कि घर के लोग और रिश्तेदार कुंवारे लड़के और लड़की को हल्दी लगाने से शादी जल्दी होती है।
हल्दी में चंदन पाउडर, दूध और गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरे का निखार बढ़ता है।
प्रचीन काल में जब पार्लर और ब्यूटी प्रोडक्ट जैसी चीजें उपलब्द्ध नहीं थी तब हल्दी लगाने की परंपरा शुरू की गई थी। हल्दी एक एंटी ऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा की रक्षा करता है।