दो पूर्व मंत्रियों समेत कई नेता हुए BJP में शामिल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार (28 नवंबर) को उत्तर प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्रियों समेत कई प्रमुख नेताओं को भाजपा के राज्य मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता जिलाई और साथ ही उनके आने से संगठन के और मज़बूत होने का दावा किया।

भाजपा मुख्यालय में रविवार (28 नवंबर) को जिन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली, वो हैं-

  • सुल्तानपुर ज़िले में 3 बार विधायक रहे जयनारायण तिवारी (Jay Narayan Tiwari)
  • अखिलेश सरकार में मंत्री रहे ग़ाज़ीपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra)
  • बसपा के वरिष्ठ नेता मनोज दिवाकर (Manoj Diwakar)
  • जगदेव कुरील (Jagdev Kuril)
  • सेवानिवृत्त IAS अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh)
  • अधिवक्ता राम शिरोमणि शुक्ल (Ram Shiromani Shukla)
  • उन्नाव के पूर्व बसपा प्रत्याशी धर्मेंद्र पांडेय (Dharmendra Pandey)
  • अजीतमल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मदन गौतम (Madan Gautam)
  • अयोध्या के कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह (Kunwar Abhimanyu Pratap Singh)
  • लखीमपुर के अखिलेश वर्मा (Akhilesh Sharma)

सदस्यता ग्रहण करने के बाद इन नेताओं ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) की नीति से प्रभावित होकर हम सब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।” 16 नवंबर को सुलतानपुर ज़िले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि ”परिवार” के दरबारियों ने श्रीपति मिश्र (Shripati Mishra) को अपमानित किया है।

यह भी पढ़ें – पूर्व सांसद Atique Ahmad के बेटे Umar के ख़िलाफ़ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

LIVE TV