पूर्व सांसद Atique Ahmad के बेटे Umar के ख़िलाफ़ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस

केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmad) के बेटे मोहम्मद उमर (Mohammad Umar) के ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है और साथ ही उमर (Umar) पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया है। हाल ही में, एक व्यवसायी को अगवा करने और उसकी पिटाई करने के मामले में CBI की विशेष अदालत ने उमर (Umar) के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया था। फ़िलहाल, CBI इस मामले की जाँच कर रही है।

Mohammad Umar

दिसंबर 2018 के इस मामले में उमर (Umar) पर यह आरोप है कि उमर (Umar) ने रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल (Mohit Jaisawal) को लखनऊ के गोमतीनगर से किडनैप करवाया और उसे देवरिया जेल ले गया था, जहाँ अतीक अहमद (Atique Ahmad) पहले से ही बंद था, और वहाँ उसकी पिटाई की। इसके बाद अतीक अहमद (Atique Ahmad) ने मोहित (Mohit) से सादे स्टांप पेपर पर दस्तख़त करने को कहा, जिसका मोहित (Mohit) ने विरोध किया, विरोध करने पर फिर उसकी पिटाई की गई।

Lookout Notice against Mohammad Umar

2019 में इस मामले को CBI को स्थानांतरित किया गया और SC के निर्देश पर अतीक अहमद (Atique Ahmad) को साबरमती जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में अतीक से पूछताछ की थी और अब उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चला रही है।

यह भी पढ़ें – नीति आयोग की रिपोर्ट पर Nitish Kumar की चुप्पी, Tejaswi Yadav बोले: ‘बहुत ही भोले हैं…’

LIVE TV