
गुरनाम सिंह
ऊधमसिंहनगर। सितारगंज के अमरिया चौराहे से टूर्ना अस्पताल तक बने रोड पर पुलिया से पानी निकासी न होने पर गन्ना सोसाइटी, पशु चिकित्सालय, सरकारी कार्यालय सहित कई घर व प्रतिष्ठान बरसात के पानी से जलमग्न हो रहे।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर एस०डी०एम० सितारगंज निर्मला बिष्ट ने बरसात के पानी के जल भराव से प्रभावित क्षेत्र व रोड का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों को बरसात के पानी की निकासी को लेकर नाली की सफाई का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें:- छात्र संघ चुनाव का घमासान शुरू, आठ सितम्बर को डाले जाएंगे वोट
सितारगंज के किच्छा बाजार रोड पर बरसात में जल भराव को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा एस०डी०एम०सितारगंज को शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्ना सोसाइटी से लेकर अमरिया चौक तक रोड में बरसात का पानी भर जाता है।
यहाँ पशु चिकित्सालय सहित कई सरकारी दफ्तर व घर बरसात के पानी भराव से जलमग्न हो जाते है। रोड पर पुलिया जल निकासी को बनी थी लेकिन वह नीची हो गयी है। उससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे पूरे रोड पर भी पानी भर जाता है।
लोगों के घरों व प्रतिष्ठानो में भी पानी से भारी नुकसान हो रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिया को दोबारा बनाया जाये जिससे जल निकासी हो सके। पहले भी पुलिया बनाने के लिए मटेरियल डाला गया था लेकिन कुछ लोगों की दुकानें सामने आ जाने के चलते पुलिया नहीं बन पाई।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस ने दिखाए बीजेपी के खिलाफ कड़े तेवर, फूंका ‘महंगाई’ का पुतला
विरोध के चलते मटेरियल हटा लिया गया। स्थानीय लोगों की मांग है कि वहाँ से पानी निकासी की प्रशासन व्यवस्था करे। वहीँ एस०डी०एम० सितारगंज निर्मला बिष्ट का कहना है कि वहाँ के लोगों द्वारा बरसात में जल भराव की शिकायत की गई थी। जिसपर निरीक्षण किया गया है।
उनका कहना है कि नाली पूरी तरह से चोक है। जिनकी सफाई कराने के लिए नागरपालिका को निर्देशित कर दिया गया है। वहीँ स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिया के चौड़ीकरण किया जाए। जिसको लेकर पी०डब्ल्यू०डी० के अधिकारियों को बता दिया गया है। जल्द ही जल भराव की स्थिति को सुधारा जायेगा।
देखें वीडियो:-
https://youtu.be/CZCGvr4E0Ew