Photos: मिस वर्ल्ड-2017 का टाइटल जीतने से पहले ऐसी दिखती थीं मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्‍लर की तस्‍वीरेंमुंबई। 17 साल बाद देश को किसी ने वो पहचान दिलाई जिसका हर किसी को इंतजार था। प्रियंका चोपड़ा के बाद मानुषी छिल्‍लर ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया। मिस वर्ल्ड-2017 का टाइटल अपने नाम कर मानुषी खुद का ही नहीं हर एक भारतवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिनकी खूबसूरती को पूरी दुनिया सराह रही है मानुषी छिल्‍लर की तस्‍वीरें अभी नहीं हमेशा ग्लैमरस रही हैं। हम आपको मिस वर्ल्ड-2017 की विनर बनने से पहले की उनकी खूबसूरत तस्‍वीरें दिखाएंगे।

बता दें, मानुषी से पहले ये खिताब वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था। मिस वर्ल्ड-2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले ने मानुषी छिल्लर को ताज पहनाया।

यह भी पढ़ें:  दीवानगी की हदें पार, शरीर के इस हिस्से पर फीमेल फैन ने बनवाया बाहुबली का टैटू

मानुषी महज 21 साल की हैं। मानुषी ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 118 कंटेस्‍टेंट को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है।

मिस वर्ल्ड-2017 के कॉन्‍टेस्‍ट में मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा को पहला रनरअप घोषित किया गया,। सान्या सिटी एरिया में आयोजित समारोह में मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल को दूसरे रनरअप के रूप में घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें:  बीजेपी नेता बनते ही राहुल रॉय का सोशल मीडिया पर हुआ बुरा हाल

हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन से पढ़ाई की है। एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्होंने कहा था, ‘केवल एक चीज जो मैं मानती हूं वह निश्चित रूप से अनिश्चितता है, जो इस ताज के साथ जुड़ी हुई है और यही इसकी विशेषता है।’

मानुषी को ताज जीतने का पूरा भरोसा था। खिताब के अलावा, मानुषी ने ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ के अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा मानुषी इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब भी जीत चुकी हैं।

 

 

 

Thank you @suvodas22 sir for the beautiful picture ☺☺ Thank you @dasmaitrayee21 for styling me and Shekhar for the amazing hair and makeup ❤❤ Introducing Fbb – India’s Fashion Hub Campus Princess 2017 finalist, Manushi Chhillar. An artist and Kuchipudi dancer, Manushi Chhillar from Delhi, is a 19-year-old student of medicine from one of the most prestigious college in India. An aspiring gynaecologist, who wants to teach people the importance of a healthy lifestyle. She wishes to educate children on the importance of being congenial, cordial and dreaming high. Her family is the fuel to her life and has always motivated her to do better. She believes in the beauty of her dreams and is focused on achieving them. We wish our dear #Manushi all the very best. #ManushiChhillar #CampusPrincess2017 #MissIndia2017 #beauty #finalist #DreamBelieveRealize

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on Mar 16, 2017 at 3:27am PDT

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV