बीजेपी नेता बनते ही राहुल रॉय का सोशल मीडिया पर हुआ बुरा हाल

राहुल रॉयमुंबई : अभिनेता से नेता बनने की लिस्ट में कई स्टार्स का नाम शामिल है. अब इस लिस्ट में ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय का नाम भी शामिल हो गया है. राहुल ने केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की है. लेकिन अब ट्विटर पर राहुल का मजाक बनाया जा रहा है.

राहुल के बीजेपी में शामिल होने के बाद ट्विटर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं, जो काफी हैरान करने वाला है.

राहुल ने 18 नवंबर को बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की काफी तारीफ की.

शनिवार को राहुल रॉय ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे थे.

यूजर ने लिखा ‘राहुल रॉय- मैं बीजेपी में इसलिए शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं एक्टिंग के महान लोग स्मृति ईरानी, योगी और मोदी की तरह बनना चाहता हूं’.

एक ने तो राहुल के साथ बीजेपी पर लिखा, ‘आशिकी एक्टर राहुल रॉय बीजेपी में शामिल हो गए. उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो कि यह कहते हैं कि बीजेपी बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं करती. अगला नंबर उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और तुषार कपूर का है’.

एक ने लिखा, ‘राहुल रॉय के बाद उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और तुषार कपूर जैसे बेरोजगार लोग बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं’.

यूजर ने लिखा, ‘राहुल ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी देश से बेरोजगारी कम करने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है’.

 

LIVE TV