गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, दोपहर 3.30 बजे होगी सुनवाई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के खिलाफ चुनौती देने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। जहां सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुबह चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया। वहीं मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ जारी है। बता दें कि ये पहली बार है जब गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है। 

सीबीआई ने नई सिरे से शुरू की पूछताछ
उधर मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ शुरू हो गई है, सीबीआई ने सिसोदिया के लिए एक लंबी सवालों की फेहरिस्त तैयार की है।  ये पहली बार है जब गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने एक बार फिर से नए सिरे से पूछताछ शुरू की है। 

‘सीबीआई की पांच दिवसीय हिरासत में हैं सिसोदिया’
आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सोमवार (27 परवरी) को गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पांच दिन की हिरासत में भेजा गया है।  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनको पांच दिन की हिरासत में देने का अनुरोध किया था इसके बाद विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए हिरासत में भेज दिया। 

क्या बोले जज?
सीबीआई की कस्टडी में सौंपते हुए जज ने टिप्पणी की,  वह इससे पहले भी दो मौंकों पर जांच में शामिल हुए हैं लेकिन वह पूछताछ के दौरान ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे सके हैं और उनके अधीनस्थों के बयान के कारण उनके खिलाफ कुछ दस्तावेजी सबूत सामने आ चुके हैं, ऐसे में उचित और निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी हो जाता है कि उनसे पूछे गए सवालों के उचित और वैध जवाब मिलें।  इसलिए अदालत उनको पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजने जा रही है। 

LIVE TV