अब मैनीक्योर के मजे लेना जेब पर नहीं पड़ेगा भारी

मैनीक्योरनई दिल्‍ली। आज की महंगाई भरे दौर में हर कोई अपनी जेब का पहले ख्‍याल रखता है। ऐसे में बाकी जरूरतों के अलावा त्‍वचा की देखभाल जरूरी तो होती है पर वह जेब पर भारी पउ़ जाती है। पार्लर में थ्रेडिंग और वैक्‍सिंग कराना तो फिर अफोर्ड किया जा सकता है लेकिन मेनिक्‍योर जैसी सुविधा के लिए सोचना पड़ जाता है। ऐसे में आपकी जेब का ख्‍याल रखते हुए आपको घर में मैनीक्योर करने का तरीका बताएंगे।

आप कपने हाथ और पैर की अच्छी तरह देखभाल कर के उन्हें खूबसूरत बना सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा जेब हलकी करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं एक-एक स्टेप में कैसे करते हैं मैनीक्योर:

#13YearsofVeerZaara – वीर-ज़ारा ने पूरे किए 13 साल, जानिए अनसुने 13 किस्‍से

शाहरुख, गौरी और करण ने उड़ाया धुआं तो सरकार ने भेजा नोटिस

  • मैनीक्योर की शुरुआत हमेशा पुरानी नैल्पोलिश को हटाकर करनी चाहिए। इसके लिए कॉटन में नेल-पोलिश रेमोवेर लगा कर अच्छे से अपने नेल्स को साफ कर लें।
  • अगर आपके नेल्स ज्यादा बड़े हैं तो नेल-कटर से इन्हें ट्रिम करें।
  • नेल फायलर से नेल्स के फायल करते हुए अपना मनपसंद शेप दें।
  • इसके बाद नेल्स पर क्रीम लगाएं।
  • अब एक बड़े टब में गुनगुना पानी लेकर इसमें कुछ बूंदें शैम्पू, ओलिव आयल और गुलाबजल कि डालें। इस पानी को हिला कर इसमें झाग बना लें।
  • अब इस पानी में अपने हाथ पांच मिनट तक डुबाए रखें जिससे आपके हाथों की धुल-मिटटी, क्‍यूटिकल और जमी हुई डेड स्किन निकल जाए और आपके हाथ मुलायम और सुन्दर दिखें।
  • अब टॉवल से अपने हाथ पोंछ लें और ‘cuticle-pusher’ से अपने cuticles पुश करें।
  • नेल-कटर के बीच वाले हिस्से से अपने नेल्स के नीचे वाले भाग को साफ करें।
  • इसके बाद फिर से अपने हांथों को शैम्पू वाले पानी में डूबोकर साफ कर लें।
  • इसके बाद हाथ पोंछने के बाद कोहनी से हथेली तक massage क्रीम लगा लें।
  • इस क्रीम पर हल्का पानी छिड़क कर अच्छे से massage करें।
  • ध्यान रखें की massage upward स्ट्रोक्स और सर्कुलर मोशन में करें।
  • खत्म करने के लिए अपनी पसंदीदा नेल-पॉलिश नेल्स पर लगाएं।

मैनीक्योर महीने में दो बार करने से हाथ सुन्दर, मुलायम और निखरे बने रहेंगे।

LIVE TV