#13YearsofVeerZaara – वीर-ज़ारा ने पूरे किए 13 साल, जानिए अनसुने 13 किस्‍से

वीर-ज़ारा के 13 सालमुंबई। यश चोपड़ा ओर शाहरुख खान ने मिलकर बॉलीवुड को कई हिट रोमांटिक फिल्‍में दी हैं। यश और शाहरुख की सभी हिट फिल्मों  की लिस्‍ट में एक नाम ‘वीर-ज़ारा’ का भी है। वीर ज़ारा क नाम बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शुमार है। यश राश द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुर्खजी लीड किरदार में थे। आज से ठीक 13 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर दस्‍तक दी थी, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्‍यार दिया। फिल्म वीर ज़ारा के 13 साल पूरे होने के मौके पर हम आपको इससे जुड़ी 13 दिलचस्‍प बातें बताएंगे।

शाहरुख, गौरी और करण ने उड़ाया धुआं तो सरकार ने भेजा नोटिस

तो क्‍या सीबीएफसी का शिकार होगा ‘टाइगर’ ? धीमी पड़ जाएगी दहाड़!

वीर-ज़ारा की 13 दिलचस्‍प बातें-

  1. पहले फिल्म का नाम ‘ये कहां आ गए हम’ रखा गया था, जो कि अमिताभ बच्‍चन की फिल्म सिलसिला के एक गाने के बोल हैं।
  2. नए दौर में भी यश जी पुराने जमानेको पर्दे पर दिखाना चाहते थे। उन्‍होंने सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहरा से ऐसी सिनेमेटोग्राफी करने के लिए कहा था जिससे पुराना सुन‍हरा जमाना पर्दे पर नजर आए।
  3. इस फिल्म के गानों में स्‍वर्गीय म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मदन मोहन के कम्‍पोज की हुई धुनों का इस्‍तेमाल हुआ था।
  4. फिल्म में पाकिस्‍तान की जेल में दर्शाए गए शाहरुख के सभी सीन एक ही दिन में शूट किए गए थे।
  5. फिल्म में रानी के द्वारा निभाया गया सामिया सिद्दीकी का किरदार असले में पाकिस्‍तानी एक्‍टिविस्‍ट और वकील असमा जहंगीर से प्रेरित था।
  6. इस फिल्म में प्रीति को लेने के मकसद उनकी छवि को बदलना था।
  7. फिल्म के लोहड़ी गीत के लिए बिग बी ने गुरदास मान के नाम का सुझाव यश राज को दिया था।
  8. फिल्म में मनोज बाजपई का किरदार पहले अजय देवगन निभाने वाले थे।
  9. इस बात से शायद ही कोई वाकिफ हो कि फिल्म में अनुपम खेर और किरन खेर दोनों ने काम किया है। हालांकि दोनों पर्दे पर साथ नहीं दिखे थे।
  10. शाहरुख और प्रीति इससे पहले कई फिल्‍मों में साथ नजर आ चुके थे लेकिन किसी भी फिल्‍म में दोनों साथ नहीं हो पाए थे। यह पहली फिल्म थी जिसमें अंत में दोनों साथ हो जाते हैं।
  11. फिल्‍म में शाहरुख के किरदार के सभी कपड़ों को करण जौहर ने डिजाइन किया था।
  12. खबरों के मुताबिक, फिल्‍म वीर-ज़ारा के सकारात्‍मक प्रभाव की वजह से ही 11 दिसंबर 2005 को अमृतसर से लाहौर के बीच ट्रायल बस चली थी।
  13. फिल्म में सामि सिद्दीकी का किरदार पहले एंश्‍वर्या राय को ऑफर हुआ था। फिल्म में प्रीति की मौजूदगी की वजह से ऐश्‍वर्या ने काम करने से मना कर दिया था। ऐश्‍वर्या के मुताबिक प्रति की वजह से उनकी स्‍क्रीन स्‍पेस कम हो जाएगी।

 

 

LIVE TV