KBC की हॉट सीट पर पहुंचे लखनऊ के मानस, जानिए कैसे प्रतियोगिता से शुरु हुआ था यह सफर

राजधानी लखनऊ के रहने वाले और DPS जानकीपुरम के छात्र मानस गायकवाड़ ने कौन बनेगा करोड़पति के शो पर हॉट सीट हासिल कर सभी का नाम रोशन किया है। मानस को लेकर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि वह इस स्कूल में कक्षा एक से छात्र है और बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।

उनका इस कामयाबी तक पहुंचने का सफर तब शुरू हुआ जब सितंबर में शो के प्रायोजक BYJUS ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लाखों बच्चों ने प्रतिभाग किया था। दूसरे चरण की प्रतियोगिता में लगभग 8000 छात्रों ने फिर अपना कौशल दिखाया और उनमें से 600 छात्रों को अंतिम चरण के लिए मुंबई बुलाया गया। अंतिम चरण की प्रतियोगिता के बाद केवल 10 छात्रों को चयनित किया गया जिन्होने शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में मुकाबला किया। मानस इस बार भी सफल हुआ और हॉट सीट पर बैठने का मौका अर्जित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण 15 से 20 नवंबर के मध्य होगा।

मानस के पिता अनिल गायकवाड़ सी डी आर आई मे सीनियर प्रिन्सिपल साइंटिस्ट्स है और माता गृहणी है । मानस के छोटी बेहेन इसी स्कूल मे कक्षा पांच की छात्रा है। अपने बेटे की इस सफलता पर मानस के माता पिता गर्व का अनुभव कर रहे है और उसकी सफलता मे स्कूल के योगदान की प्रशंसा कर रहे हैं ।

मानस की सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने मानस के माता पिता को बधाई दी और मानस को आशीर्वाद देते हुए कहा की स्कूल की एक छात्रा राशि के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो मे चंद्रयान 2 की लेंडिंग देखने के बाद ये स्कूल के लिए दूसरी बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि वह आशा करती है की स्कूल के छात्र इसी प्रकार नयी ऊचाईयों को निरंतर छूते रहेंगे।

LIVE TV