नौकरी की आड़ में शख्स ने बेच डाली 30 लाख की साड़ियां, दुकानदार की उड़ी हवाइयां

कोलकाता के बड़ाबाजार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिहार के एक शख्स ने अपनी पांच साल की नौकरी के दौरान दुकान से 30 लाख तक की साड़ियां चोरी करके बेच डाली हैं।

पूरा मामला क्या है

जानकारी के मुताबिक बड़ा बाजार के होजियरी बिजनेसमैन अशोक बर्नवाल ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 25 साल से आरोपी विद्यासागर उनकी दुकान में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है। व्यवसायी के मुताबिक विद्यासागर उनकी दुकान में काम करने के साथ ही उसकी देखभाल भी करता था। उन्होंने बताया कि- “आरोपी यहां लंबे समय से काम कर रहा था इसलिए मैंने विश्वास करके उसे चाभी सौंप दी थी और रात में सोने के लिए कह दिया था। ऐसे में कुछ दिनों पहले जब मैंने दुकान के स्टॉक का ऑडिट कराया तो पता चला कि लाखों की साड़ियां गायब हैं। ऐसे में जब उन्होंने विद्यासागर से बात कही तो उसने चुप्पी साध ली, तभी मुझे शक हो गया।”

पांच साल से कर रहा था चोरी

पुलिस के आरोपी विद्यासागर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकारा कि वह साड़ी चोरी कर बाजार में बेचता था। उसने बताया कि वह बीते पांच साल से साड़ी चोरी कर रहा था और अब तक 30 लाख की साड़ियां बेची हैं।

यह भी पढ़े-घर वापस आ रहे हैं अन्नदाता, किसान आंदोलन खत्म करने का हुआ ऐलान

LIVE TV