पॉकेट चाकू से मगरमच्छ पर वार कर बचाई अपनी जान, देखें विडियो

ऑस्‍ट्रेलिया के सुदूर केप यॉर्क प्रायद्वीप में एक बेहद बहादुरी भरी घटना सामने आई। ऑस्‍ट्रेलिया के एक 60 वर्षीय शख्‍स को एक विशाल मगरमच्‍छ ने अपने जबड़े से खींचकर नदी में ले गया। जबड़े में फंसे होने के बावजूद उस व्यक्ति ने अपना साहस दिखाया और पॉकेट चाकू से मगरमच्‍छ के सिर पर लगातार वार किए। चाकू के लगातार वार से उस मगरमच्‍छ की पकड़ ढीली हो गई और वह व्‍यक्ति अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। इस घटना में भाग्य के साथ-साथ उस व्यक्ति के साहस ने उसकी जान बचाई।

क्‍वींसलैंड स्‍टेट एन्‍वायर्नमेंट डिपार्टमेंट (Queensland State Environment Department) के मैट ब्रायन (Matt Brian) ने बताया की, ‘मगरमच्‍छ और इस व्‍यक्ति के बीच जमकर संघर्ष हुआ लेकिन आखिरकार यह, साढ़े चार मीटर लंबे मगरमच्‍छ की पकड़ से सुरक्षित निकलने में सफल रहा। यह व्‍यक्ति पिछले सप्‍ताह, होप वाले के नजदीक मछली पकड़ने के लिए गया था, इसी दौरान मगरमच्‍छ ने इस पर हमला बोल दिया।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – विडियो

डिपार्टमेंट की ओर से एक बयान में यह जानकारी मिली कि ‘इस व्‍यक्ति ने मगरमच्‍छ को तब देखा जब वह मछली पकड़ने के लिए रॉड पानी में डालने ही वाला था। मगरमच्‍छ ने जब इसे खींचा तो इसने मैंग्रोव पेड़ की डाल को पकड़ लिया और खुद को नदी से बाहर रखने की भरपूर कोशिश की लेकिन मगरमच्‍छ उसे पानी में ले गया।’

उस व्‍यक्ति ने बताया कि, ‘पानी में पहुंचने के दौरान मैं किसी तरह अपनी जेब से चाकू निकालने में कामयाब हो गया और उससे मगरमच्‍छ के सिर पर लगातार वार किए। इससे मगरमच्‍छ की पकड़ ढीली हो गई और मैं बच गया।’ केर्न्‍स अस्‍पताल में व्यक्ति का इसका इलाज हुआ, जहाँ व्‍यक्ति की हालत स्थिर बताई गई है।

यह भी पढ़ें – दुनिया की सबसे बड़ी झील: यहां हवा में लटकते है पत्थर, प्रकृति का बेमिसाल नमूना

LIVE TV