बंगाल में ममता को मिली बड़ी जीत, शत्रुघ्न और बाबुल सुप्रियो हुए विजयी

दिलीप कुमार

मंगलवार यानी 12 मार्च को पश्चिम बंगाल कड़ी सुरक्षा के बीच उप चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हुआ है। पिश्चिम बंगाल के एक निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि आसनसोल के 2,012 मतदान केंद्रों में से कुल 680 और बालीगंज के सभी 300 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की है। आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने बाजी मार ली है।

आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा 3.75 लाख वोटों से जीत गए हैं, तो वहीं बालीगंज से बाबुल सुप्रियो ने भी जीत हासिल कर ली है। वहीं टीएमसी की इस शानदार जीत पर पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है।

LIVE TV