
नई दिल्ली। 2019 में होने वाले चुनावों में बीजेपी को करारी हार देने के लिए ममता बनर्जी भी विपक्षी खेमे में अपनी सक्रिय भूमि निभा रहीं हैं और इसके चलते वो तीन दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं जहां अपनी ‘रणनीति’ के तहत वो आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व केजरीवाल से मुलाकात करेंगी.
इन लोगों से मिलेंगी ममता बनर्जी्
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट साथ खड़ा होना होगा. ममता बनर्जी आज दिल्ली में हैं, जहां वो आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत कई दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलेंगीं.
यह भी पढ़े: विरोध के बावजूद दिवालिया संहिता संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित
ममता बनर्जी संसद में दोपहर 12.30 से शाम चार बजे तक विपक्षी दलों के सांसदों से मिलेंगी. वहीं तृणमूल के सांसदों से संसद में मुलाकात करेंगी. शाम पांच बजे वह सोनिया गांधी से उनके घर मिलने जाएंगी. शाम छह बजे कर्नाटक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात करेंगी. वहीं रात आठ बजे साउथ एवेन्यु में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगी.
यह भी पढ़े: NRC मुद्दे पर चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार, करेगा 40 लाख लोगों के भाग्य का फैसला
सोनिया गांधी समेत अन्य प्रमुख नेताओं से मिलकर जंहा एक ओर वो बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा मजबूत करने आयी हैं वहीं दूसरी ओर अगले साल 19 जनवरी को कोलकाता में अपनी रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी करेंगी. उनकी इस रैली का लक्ष्य विपक्षी एकता का प्रदर्शन है.