अक्षय के कमेंट पर भड़के कॉमेडियन मल्लिका दुआ के पापा

मल्लिका दुआमुंबई : मल्लिका दुआ हमेशा अपनी इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में #MeToo अभियान के तहत अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना को साझा कर सुर्खियां बटोरी थीं. इन दिनों वह वह द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. एक बार फिर मल्लिका के साथ एक और नया विवाद जुड़ गया है.

विनोद दुआ इस बार शो में मल्लिका के को-जज अक्षय कुमार की एक टिप्पणी पर उनके ऊपर नाराज हो गए हैं. अक्षय की भाषा पर नाराजगी दिखाते हुए दुआ ने शो की एक क्लिपिंग शेयर की, जिसमें आर्टिस्ट श्याम रंगीला के परफॉर्मेंस के बाद अक्षय, मल्लिका से कहते दिखते हैं कि ‘मल्लिका जी आप बेल बजाओ, मैं आपको बजता हूं’. दुआ ने इस लाइन पर आपत्ति जताते हुए लिखा है कि अक्षय अपने को-वर्कर मल्लिका से ऐसे कैसे बोल सकते हैं, ये उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है बोलने की स्टार प्लस, जाग जाओ.’

यह भी पढ़ें : हार्वे विंस्टीन पर फिर लगा यौन शोषण का आरोप, एक्ट्रेस ने ठोका मुकदमा

खबरों के मुताबिक, यह सब कुछ शो में मल्लिका की टीम के प्रतियोगी श्याम रंगीला के तारीफ करने के दौरान हुआ. जब रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिमिक्री कर सबको लोट-पोट कर दिया था. इस शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी बहुत अच्छा एक्ट करता है तो उसके लिए ऊपर लटका हुआ घंटा बजवाया जाता है. ये सब कुछ तब हुआ जब मल्लिका को घंटा बजाने के लिए अक्षय ने स्टेज पर बुलाया था उस समय उनके साथ उनके बाकी टीम लीडर जाकिर और हुसैन दलाल भी मौजूद थे वहां, मल्लिका ने जब घंटी बजाई तभी पीछे से अक्षय ने कहा आप ‘घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.’

दुआ ने अभी अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

LIVE TV