मलाला युसुफजई की बायोपिक का फर्स्ट लुक लॉन्च

मलाला युसुफजईमुंबई : मलाला युसुफजई पर बन रही बायोपिक ‘गुल मकाई’ का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया गया है. इस फिल्म से टीवी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकी रीम शेख बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. यह पोस्टर काफी शानदार है. इसमें रीम को खुली किताब पकड़े दिखाया गया है. उनका चेहरा आधा दिखाया गया है, वहीं आधे चेहरे को दहशत के धुंए से ढक दिया गया है.

इस बायोपिक को अमजद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए अमजद को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी, जिसकी आंखों और चेहरे से भोलापन झलकता है. इस फिल्म के लिए रीम का चेहरा परफेक्ट लगा.

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा चुकी हैं. रीम ने सीरि‍यल ‘अशोका’, ‘नीर भरे तेरे नैंना देवी’, ‘ना आना इस देश लाडो’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में चाइल्‍ड आर्टि‍स्‍ट के रूप में काम किया है.

यह भी पढ़ें : जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या से बॉलीवुड में गुस्से की लहर, मांगा न्याय

मलाल युसुफजई को नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. मलाला ने बच्चों के अधिकारों की कार्यकर्ता होने के लिए जाना जाता है. 13 साल की उम्र में ही वह तहरीक-ए-तालिबान शासन के अत्याचारों के बारे में ब्लॉगिंग द्वारा पूरी दुनिया को अवगत कराया. 14 वर्ष की आयु में अपने उदारवादी प्रयासों के कारण वे आतंकवादियों के हमले का शिकार बनी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गई और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गई.

 

Poster of my first movie- Malala Yousafzai Biopic- Gul Makai.

A post shared by Reem (@reem_sameer8) on Sep 1, 2017 at 10:13am PDT

LIVE TV