जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या से बॉलीवुड में गुस्से की लहर, मांगा न्याय

गौरी लंकेश की हत्यामुंबई : सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड भी उनकी हत्या से सकते में हैं. स्टार्स ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला है.

बीती रात गौरी लंकेश के बैंगलुरू स्तिथ घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार अज्ञात हमलावरों ने राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर में घुसकर उन पर गोलियों की बौछार की. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उनका दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद चल रहा था.

बॉलीवुड भी उनके लिए की न्याय मांग कर रहा है.

फरहान अख्तर ने लिखा है यह किस तरह के समाज में हम जी रहे है? उनके परिवार को मेरी संवेदना और उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिले.

शेखर कपूर ने लिखा है कि कोई अगर सच्चाई के लिए लड़ता है तो उसे मौत के घाट उतारा जाता है यह किस तरह का न्याय है.

यह भी पढ़ें : वोग मैगजीन की कवर गर्ल बनीं प्रियंका, कराया स्टनिंग फोटोशूट

जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दाभोलकर, पनसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश. उन्हें इनके हत्यारों को पकड़ने की मांग की है.

शबाना आज़मी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा है कि गौरी लंकेश के घर की बाहर हत्या हुई है. दाभोलकर, पनसरे, कलबुर्गी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा हो.

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी की इस तरह हत्या कर दी गई हो. इससे पहले कर्नाटक में साहित्यकार एमएम कलबुर्गी, गोविंद पनसारे और नरेंद्र दाभोलकर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

 

LIVE TV