मलाला युसूफजई की तस्वीर धड़ल्ले से हो रही वायरल, एडल्ट स्टार से हुई तुलना
नई दिल्ली। छोटी सी उम्र में तालिबानियों के खिलाफ जंग और शांति का नोबेल पुरूस्कार पाने वाली मलाला युसूफजई को रविवार से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, मलाला की ट्रोल होने की वजह बना उनका कपड़ा। जी हां, एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें जींस और जैकेट पहने हुए एक लड़की को मलाला बताया जा रहा है। इस तस्वीर में मलाला द्वारा अक्सर पहने जाने वाले कपड़ो से वह बिल्कुल अलग है।
मलाला की इस तस्वीर के बाद से विवाद छिड़ गया है। लोगों ने तस्वीर पर टिपड़ीया देना भी शुरु कर दिया है। जहां कुछ लोग इस तस्वीर पर अभद्र टिपड़ीया दे रहे है तो वहीं कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने तो मलाला की तुलना पोर्न स्टार मियां खलिफा तक से कर डाली। उन्हें मियां खलिफा का नाम लेकर ताना दिया जा रहा है।
वर्ल्ड फूड डे: ठेले पर लबरापन तो खूब दिखाए होगे पर चाय और जलेबी का इतिहास न पता होगा
मलाला की इस तस्वीर को siasat.pk नाम के पेज से फेसबुक पर शेयर किया गया था जिसे बस एक घंटे के अंदर तीन हजार के करीब लोगों ने शेयर किया। इसके बाद यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी वायरल होने लगी।
देश के पहले ओलंपिक तैराक और ‘गुमनाम हीरो’ शमशेर खान का निधन
बता दें कि मलाला वो लड़की का नाम है जिसने महज 11 साल की उम्र में तालिबानियों के खिलाफ एक जंग की शुरुआत की थी। उसने जंग की शुरुआत कलम से की, आतंकियों ने जिसका जवाब बंदूक से दिया। लेकिन फिर भी मलाला ने हार नहीं मानी।