‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार को मिला ‘मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’

पटना। आभूषण व्यापार जगत की मशहूर कंपनी ‘मालाबार गोल्ड एंड डायमंड’ द्वारा सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को ‘मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार आनंद कुमार को ‘सुपर 30’ कार्यक्रम द्वारा गरीब छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले दिलाकर उनकी जिंदगी में एक बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए दिया गया है।

सुपर 30

मालाबर समूह के सह अध्यक्ष पी़ ए़ इब्राहिम हाजी द्वारा गुरुवार शाम दुबई में एक भव्य समारोह में आनंद को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

शिवराज के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरा कांग्रेस का ये योद्धा, बिगड़ जाएगा बीजेपी का समीकरण!

मालाबर समूह के सह अध्यक्ष पी़ ए़ इब्राहिम हाजी पुरस्कार समारोह में कहा, “जिंदगी में उजाला लाने के लिए तालीम से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता। हम आनंद कुमार को सम्मानित करने में गर्व महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने ज्ञान का दीया जलाकर समाज के हाशिए पर बैठे लोगों की जिंदगी रौशन करने का काम किया है।”

‘मालाबार ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड’ सम्मानित होने के बाद आनंद ने कहा, “यह सम्मान उन तमाम सुपर 30 के बच्चों को समर्पित है, जिन्होंने सफलता के लिए रात-दिन कड़ी मेहनत की है।”

Facebook ने अपनाया अातंकवाद से लड़ने का ये तरीका, हाथ आयी बड़ी कामयाबी

उन्होंने बताया कि इतने बड़े सम्मान के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि समाज में और भी निर्धन बच्चों के लिए कुछ अच्छा किया जाए। गौरतलब है कि आनंद कुमार पर एक बायोपिक बन रही है, जिसमें आनंद का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।

LIVE TV