मकर संक्रांति स्नान पर्व पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांतिइलाहाबाद। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रविवार सुबह से ही संगम और गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भोर से ही साधु संत, कल्पवासियों समेत लाखों की संख्या में श्रद्धालु नैनी, झूंसी समेत विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए उमड़े। बताया जा रहा है कि संगम में स्नान करने वालों की तादात 24 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के नेतन्याहू को गले लगाने पर कांग्रेस ने उड़ाया मजाक, ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

मेले में जगह- जगह खिचड़ी प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है।  वहीं मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। वाहनों को परेड ग्राउंड में ही रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मदरसों के खिलाफ आए रिजवी को डॉन की धमकी, कहा- मांगो माफी नहीं तो…

बता दें, कि 14 और 15 जनवरी को होने वाले विशेष स्नान के लिए देश के कोने- कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इलाहाबाद पहुंच रहे हैं। माघ मेले में मकरसंक्रांति के स्नान के लिए श्रद्धालुओं के साथ साधु संत भी इलाहाबाद पहुंचे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV