सुरक्षा में बड़ी चूक, HP विधानसभा के गेट पर लटकता मिला खालिस्तानी झंडा

हिमांचल प्रदेश के विधानसभा भवन के मेन गेट पर खालीस्तानी झंडा बंधा मिला, जिसे देख कर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्य द्वार पर लगे झंडे पर खालीस्तान लिखा था, जिसे पुलिस ने तत्काल हटा लिया।

पुलिस ने जाकारी देते हुए बताया कि विधानसभा भवन के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों ने तड़के विधानसभा गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी थी। बता दें कि इस विधानसभा भवन में सिर्फ शीतकालीन बैठकें आयोजित होती हैं।

गौरतलब है कि मामले की जांच का जिम्मा SIT को सौंपा गया है। SIT को स्पष्टतौर पर निर्देशित किया गया है कि वो खूफिया एजेंसियों के साथ मिलकर यह पता करे कि इस कारनामे में किसी अंतर्राज्यीय या अंतर्राष्ट्रीय संघटन का लिंक है या नहीं।

बता दें कि तपोवन स्थित विधानसभा भवन के द्वार पर खालीस्तानी झंडा लगा है, जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसका जांच चल रहा है, इसके साथ ही मामले को गंभिरता से लेते हुए एसडीएम शिल्पी वेकटा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

विधानसभा की दीवारों पर खालिस्तान भी लिखा गया है, प्रशासन को इस बात का भी अंदेशा है कि कहीं कोई स्थानीय व्यक्ति शरारत बस एसे कृत्यों को अंजाम दिया हो, इसी बात के पुष्टि के लिए स्थानीय पुलिस गहन छान-बीन में जुटी है कि आखिर इस झंडे को किसने लगाया और क्यों लगाया।

इस मामले को लेकर एसपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना शनिवार को देर रात या सुबह-सुबह घटी है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के कुछ पर्यटकों का भी कार्य हो सकता है। हम इस मामले को लेकर केस दर्ज करने जा रहे हैं।

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने एक इनपुट जारी करते हुए कहा था कि ऐसी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा गया था कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरूपतवंत सिंह पन्नू ने हिमांचल प्रदेश के सिएम को पत्र जारी करते हुए कहा था कि जल्द ही शिमला में भिंडरवाला और खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में खालिस्तानी झंडा को ले जाना वर्जित था। इस वजह से एसएजेएफ उत्तेजित हो गया था। संगठन ने 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा फहराने का घोषणा किया था लेकिन भारी सुरक्षा के कारण ऐसा नहीं कर पाया।

उधर सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना का निंदा करते हुए कहा कि इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र होता है, इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है।

LIVE TV