केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 200 से ज्यादा लोग घायल

दिलीप कुमार

फुटबॉल मैच देखने गए सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। यह घटना केरल में हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान घटी है। बता दें कि केरल के मल्लापुरम जिले में फुटबॉल मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

ऑल इंडिया सेवन फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच के दौरान यहां दर्शकों से भरा हुआ स्टैंड ही टूट गया, जिसमें बैठे सैकड़ों लोग नीचे गिर पड़े। इस घटना में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पांच लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब हादसा हुआ तब दो हजार से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे।

स्थानीय रिपोर्ट्स के आनुसार, मैच के दौरान जब टीमें खेलने के लिए तैयार कर रही थीं, तब उसी वक्त मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच गए थे। इसी बीच स्टैंड के टूट जाने से 200 से ज्यादा लोग को चोट लगी है।

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। स्‍टेडियम के बाहर एंट्री के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें 6 फैंस की मौत हो गई थी, जबकि 40 लोग घायल हो गए थे। भगदड़ के दौरान काफी बच्‍चे भी कुचलने से घायल हो गए।

ठीक उसी तरह 24 जनवरी को प्री क्‍वार्टर फाइनल के बीच कैमरून और कोमोरास के बीच खेला गया था। मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्‍या में लोग पहुंच गए और एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। ओलेंबे स्‍टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की थी, मगर कोरोना की वजह से सिर्फ 80 फीसदी लोगों की एंट्री की इजाजत थी। रिपोर्ट के अनुसार मैच देखने के लिए 50 हजार से ज्‍यादा लोग पहुंच गए थे। उस दौरान भी भगदड़ मच गई थी।

LIVE TV