Mahindra: नए साल में कंपनी का धमाका- लॉन्च करेगी कई एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारें, सबसे पहले आ रही है यह कार

घरेलु ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की दिसंबर के महीने में भले ही बिक्री 10.3 फीसदी घटी है। लेकिन कंपनी नए साल में कई धमाके करने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार काफी बड़ा हो रहा है जिसे देखते हुए कंपनी नए साल पर कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं। महिंद्रा एसयूवी के भी कई शानदार मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। इसमें न्यू जेनरेशन Mahindra XUV500 (एक्सयूवी 500) और Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉपियो) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी शामिल है। इन दो लोकप्रिय एसयूवी को नए अवतार में पेश करने के बाद महिंद्रा अगले कुछ महीनों में अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eKUV100 और eXUV300 लॉन्च करने वाली है। कार प्रेमियों को महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों का लंबे समय से इंतजार है। 

न्यू जेनरेशन XUV 500 में क्या होगा खास

रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने लोकप्रिय एसयूवी XUV 500 के न्यू जेनरेशन मॉडल को जनवरी के आखिर में या फरवरी में लॉन्च करने की तैयारी में है। न्यू जेनरेशन XUV 500 एक 7-सीटर एसयूवी है जिसमें पुराने मॉडल की तुलना में बहुत सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने के मिलेंगे। लुक और फीचर्स के लिहाज से नया मॉडल आउटगोइंग मॉडल की तुलना में काफी शानदार है। 

न्यू जेनरेशन XUV 500 का इंजन

XUV 500 न्यू जेनरेशन मॉडल के इंजन का बात करें तो इसमें 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 190bhp का पावर और टर्बो डीजल इंजन 180bhp का पावर जेनरेट करता है। सबसे खास बात यह है कि महिंद्रा न्यू जेनरेशन XUV 500 में ड्राइविंग असिस्टेंस का फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है। इस सेगमेंट की किसी कार में यह शानदार फीचर्स नहीं मिलता है। 

नेक्स्ट जेनरेशन Scorpio

महिंद्रा जल्द ही अपनी बेहद लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग एसयूवी Scorpio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल Mahindra Scorpio 2021 को भी भारतीय बाजार में उतारने वाली है। एसयूवी के नए मॉडल को आउटगोइंग मॉडल की तुलना में काफी शानदार और आकर्षक बनाया गया है। इसमें कई सारे कॉस्मेटिक बदवाल देखने को मिलेंगे। 

न्यू स्कॉर्पियो का इंजन

न्यू स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन के साथ ही डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन 150bhp से लेकर 158bhp तक का पावर जेनरेट करता है। इन दोनों ही एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही यह दोनों एसयूवी महिंद्रा के नए लोगो के साथ नजर आएगी। 
आएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें

कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इस सेगमेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए नए साल में कंपनी Mahindra eKUV100 और Mahindra eXUV300 कार को लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा ने अपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को पिछले साल फरवरी में आयोजित किए गए दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसके बाद कंपनी New Mahindra Treo, Treo Zor के साथ ही Mahindra Atom इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को भी लॉन्च करेगी। 

LIVE TV