अबतक लाखों लोग ले चुके हैं इस फेमस ट्रेलर के मजे, क्‍या आपने देखा?

मुंबई। बंदूक की बरसती गोलियों की गूंज के बीच चंबल में खिल रहे प्‍यार की कहानी जल्‍द ही पर्दे पर आने वाली है। जिम्मी शेरगिल, जैकी श्रॉफ, केके मेनन, पंकज त्रिपाठी, श्रिया सरन और माही गिल की अपकमिंग मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म फेमस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

फेमस का ट्रेलर

फेमस का ट्रेलर बीती शाम सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। अबतक इसे रिलीज किए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और इसे 24 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत दमदार है। ट्रेलर में ही सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस काफी स्‍ट्रॉन्‍ग लगी है।

इसमें गोलियों की गूंच, प्‍यार, बदला, हवस सबकुछ देखने को मिला है। फिल्‍म का स्‍टोरी प्‍लॉट आपको ऐसी ही कहानी से मिलती-जुलती फिल्‍मों की याद दिलाता है। फेमस का ट्रेलर काफी हद तक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘ओमकारा’, ‘साहेब बीबी और गैंगेस्टर’ जैसी फिल्‍मों की याद दिलाता है।

फेमस की स्‍टार कास्‍ट बेहद स्‍ट्रॉन्‍ग है। इसमें नजर आने वाले पंकज त्रिपाठी को हाल ही में नेशनल अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। उन्‍हें राजकुमार राव की फिल्म ‘न्‍यूटन’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड मि‍ला था।

यह भी पढ़ें: ‘भारत’ आने से पहले प्रियंका ने दिया झटका, हो गईं घायल

यह मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 1 जुन को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म की सीधी टक्‍कर ‘वीरे दी वेडिंग’ और हॉलीवुड फिल्‍म ‘एड्रिफ्ट’ से होगी।

 

LIVE TV