संगम किनारे लोगों को स्वच्छता का संदेश देते दिखे महात्मा गांधी

रिपोर्ट- सईद रजा

इलाहाबाद। संगम नगरी इलाहाबाद में छात्रों ने गांधी जयंती पर महात्मा गांधी की तस्वीर सैंड आर्ट से बनाकर गांधी जी को याद किया और स्वच्छता की अपील की। पूरा देश दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाया रहा है जगह-जगह  सफाई अभियान चलाकर इस संदेश को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

gandhi2

ऐसे में विश्वविद्यालय के छात्रों ने संगम में बालू से बापू जी की एक आकर्षित प्रतिमा बनाकर दूर दूर से आये श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाया।

यह भी पढ़े: सिपाही को लगी गोली, अधिकारी बता रहे सुसाइड, परिवार कर रहा हत्या का दावा

संगम किनारे बालू से बापू की तश्वीर बनाकर उसके सामने स्वक्षता ही सेवा का संदेश लिखा है। सैंड आर्ट बनाये छात्रों का कहना है कि स्वच्छता के साथ साथ शिक्षित भारत अभियान भी ज़रूरी है तभी समाज मे बदलाव संभव है। संगम के तट पर छात्रों ने सैंड आर्ट बना कर गाँधीजी की 150वी जयंती को बेहद खास बनाया।

LIVE TV