
महाराष्ट्र के स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हॉयर सेकेंड्र एजुकेशन ने SSC औऱ
HSC की री-एग्जाम 2020 की तारीखों की जानकारी दे दी है। जानकारी के मुताबिक ये परीक्षाएं नवंबर- दिसंबर में कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं को बतादें कि ये परीक्षाएं उनके लिए है जो मार्च 2020 में दिये गए अंकों से संतुष्ट नही हैं। साथ ही इस विषय के बारे में बताते हुए MSBSHSE ने SSC औऱ HSC छात्रों के लिए एक री-एग्जाम के संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया था।

आपको बतादें कि आमतौर से ये परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की जाती थी पर इस बार कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षाएं नवंबर- दिसंबर में कराई जाएंगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जो भी छात्र-छात्राएं SSC,HSC के री-एग्जाम के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो उन्हें 20 अक्टूबर और 29 अक्टूबर के बीच ही ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद ही छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग ले सकेंगे।