महाराष्ट्र: कोरोना का बढ़ा खतरा, ऑक्सीजन को लेकर गाइडलाइंस जारी

कोरोना की दूसरी लहर ने देश के कई राज्यों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना महामारी की तीसरी आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र से एक अहम खबर सामने आई है। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर में नुकसान को ध्यान में रखते हुए कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की पहले से तैयारी की जा रही है।

महाराष्ट्र की ओर से ऑक्सीजन को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, महाराष्ट्र में एलएमओ उत्पादन करने वाली सभी कंपनियों को 30 सितंबर तक 95 फीसदी स्टॉक बचाकर रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अगले आदेश तक ऑक्सीजन के स्टॉक रखने से संबंधित नियमों और शर्तों का पालन करने को भी कहा गया है।

राज्य के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में सभी एलएमओ उत्पादक (चाहे वे सार्वजिनक हों या निजी) ऑक्सीजन का स्टॉक जमा करने को कहा गया है। इसके अलावा अधिकारियों को कई और भी निर्देश दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर और भी कई राज्य कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

LIVE TV