Maharashtra: उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया

नवाब मलिक

मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट से बुधवार को इसकी जानकारी मिली। समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है।

एनसीबी समीर खान और करन सजनानी के बीच हुए 20 हजार रुपये के आर्थिक लेनदेन मामले में पूछताछ करना चाहती है। एनसीबी के नोटिस के बाद समीर खान पूछताछ के लिए कार्यालय पहुंच चुके हैं।

एनसीबी का कहना है कि करन सजनानी और समीर खान के बीच गूगल पे के जरिए 20,000 रुपये का लेनदेन हुआ है। एजेंसी को शक है कि यह लेन-देन ड्रग को लेकर की गई थी। उसी का सत्यापन करने के लिए समीर खान को बुलाया गया है।

आपको बता दें कि ड्रग मामले में एनसीबी की रडार पर कई लोग हैं। मंगलवार को एनसीबी ने मुंबई के मुच्छड़ पानवाला रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने सोमवार को मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी। रामकुमार तिवारी, जयशंकर तिवारी का छोटा भाई है।

रामकुमार तिवारी और जयशंकर तिवारी दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में पान की दुकान चलाते हैं। जय शंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी 6-6 महीने तक पान की दुकान चलाते हैं। इस पान दुकान में बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां पान खाने आती हैं।

LIVE TV