ब्लॉक प्रमुख को माफिया डॉन रवी पुजारी की धमकी ‘5 करोड़ दो नहीं तो किसी को नहीं छोड़ूंगा’

रिपोर्ट- विपिन शर्मा

उन्नाव में बीजेपी नेता और नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है ये रंगदारी फ़ोन करके और मैसेज के जरिये मांगी गई है। रंगदारी ना देने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी गई है। ये रंगदारी माफिया डॉन रवी पुजारी के नाम पर मांगी गई है ।

प्रमुख

आपको बता दें की माफिया डॉन रवी पुजारी ने पूर्व में बॉलीवुड हस्तियों से भी रंगदारी मांगी थी। फिलहाल मामला बीजेपी नेता से जुड़े होने के कारण पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है।

उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख और बीजेपी नेता अरुण सिंह को कल अज्ञात नंबर से फ़ोन और मैसेज के जरिये 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपना नाम माफिया डॉन रवी पुजारी बताया है। रवी पुजारी ने अपनी लोकेशन ऑस्ट्रेलिया बताई है। धमकी देने वाले ने अरुण सिंह को चेतावनी दी है की हमारे लड़के लोग तुम्हारे पीछे हैं।  पीड़ित बीजेपी नेता ने एसपी उन्नाव के साथ ही उच्च अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है ।

यह भी पढ़े: मुलायम के गढ़ में भतीजे ने साधा भाजपा पर निशाना, मायावती की महत्वाकांक्षा को बताया जायज

आपको बता दें की जिस माफिया डॉन रवी पुजारी का नाम बताया जा रहा है वो पूर्व में बॉलीवुड कलाकारों को भी धमकी दी जा चुकी है । माफिया डॉन रवी पुजारी ने यह भी कहा है कि अगर नही दिया पैसा तो परिवार को  दिक्कत होगी। ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने ऑडियो और नंबर पुलिस को सौंप दिया है और अजगैन थाने में शिकायती पत्र सौंपा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की शुरू कर दी है फिर हाल पुलिस मीडिया के कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

 

LIVE TV