मुलायम के गढ़ में भतीजे ने साधा भाजपा पर निशाना, मायावती की महत्वाकांक्षा को बताया जायज
रिपोर्ट- संदीप श्रीवास्तव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में पहुंचे मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है। डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर पड़ता जा रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। लेकिन सरकार इस बारे में कुछ बोलना और कहना नहीं चाहती।
उन्होंने केन्द्र सरकार के एससी-एसटी एक्ट का समर्थन करते हुए कहा कि दुरूपयोग होने के कारण किसी एक्ट को शिथिल करना गलत है। उन्होंने मायावती के हाल में ही दिये गये बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सभी दल यह चाहता है कि उसे सम्मानजनक सीटें मिले इसमें मायावती ने कोई गलत बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि अखिलेश और बहनजी के बीच में जो बाते हो रही है उससे गठबंधन तय है।
यह भी पढ़े: राहुल ने बतायी मोदी के ‘सियासी जुल्म’ की ऐसी कहानी, जो आपको भी पता होनी चाहिए
जिले के नेहरूहाल सभागार में आयोजित स्व0 ईशदत्त यादव की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जाने से पहले मीडिया से बात-चीत करते हुए सांसद तेज प्रताप यादव ने शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे के बारे में कहा कि हर दल में अलग-अलग विचारधार के लोग होते है। सबको अपनी बाते कहने का हक है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि चुनाव के समय सभी लोग एक जुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।