नींद की गोलियां खिलाकर गहने-रुपये लेकर रफूचक्कर हुई लूटेरी दुल्हन

हरियाणा में एक लूटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन दूल्हे और उसके परिवार वालों को नींद की गोलियां खिलाकर गहने-रुपये लेकर रफूचक्कर हो गई। मामला रोहतक के बोहर गांव का है। जहां पीड़‍ित सुरेश कुमार ने दलालों के झांसे में आकर छतीसगढ़ की एक युवती के साथ कोर्ट में शादी कर ली। युवक ने जिससे शादी की वह उससे उम्र में दस साल बड़ी है।

इन राशि की लड़कियां होती है शादी के लिये सबसे बेस्ट, पति से करती है खूब  प्यार | Gazab Fact

पीड़ित के मुताबिक, शादी के लिए उसने दलालों को 70 हजार रुपये दिए थे। वहीं, शादी के बाद युवती घर आई और वह ऐसी घुलमिल गई कि परिवार वालों का उसने भरोसा जीत लिया। लेक‍िन, किसे पता था कि ये छल साबित होगा। पुलिस मामला सामने आने के बाद दुल्हन की तलाश में जुट गई है। पीड़‍ित का कहना है कि उसने अपनी मां के ऑपरेशन के लिए 70 हजार जमा क‍िए थे और उसके लिए कुछ गहने बनवाए थे। जो दुल्हन लेकर फरार हो गई है।

पीड़िता का नाम सुरेश कुमार है। उसने छत्तीसगढ़ की एक युवती आरती के साथ कोर्ट मैरिज तीन महीने पहले की थी जो उम्र में उससे 10 साल बड़ी थी। शादी के लिए उसने दलाल को 70 हजार रुपये एटीएम से निकलवा कर दिए थे। शादी के 3 महीने बाद वह नींद की गोलियां खिलाकर गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। वहीं पीड़ित अब उससे तलाक चाहता है।

LIVE TV