
आज सालों बाद बुधवार 31 जनवरी को पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण का असर हर राशि पर पड़ता है और इसका असर 108 दिनों तक रहता है. लेकिन पुण्यकाल का लाभ उठाकर अपने जीवन को परेशानियों से बचा सकते हैं. चंद्र ग्रहण शाम 5.17 से रात्रि 8.42 तक पूरे भारत में दिखेगा. आइए जानते हैं चन्द्रोदय का समय और पुण्यकाल.
पुण्यकाल को ऐसे समझें, जिन शहरों में शाम 5.17 के बाद चन्द्रोदय है वहां चन्द्रोदय से ग्रहण समाप्ति (रात्रि 8. 42) तक पुण्यकाल है. जैसे- अहमदाबाद का चन्द्रोदय शाम 6.21 से ग्रहण समाप्त रात्रि 8.42 तक पुण्यकाल है.
यह भी पढ़ेंः चंद्रग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा गहरा असर लेकिन दान देने से बन जाएगी बात
शहरों का नाम और चन्द्रोदय
इलाहाबाद- शाम 5.40
अमृतसर- शाम 5.58
बैंगलुरू- शाम 6.16
भोपाल- शाम 6.02
चंडीगढ़- शाम 5.52
चेन्नई- शाम 6.04
कटक- शाम 5.32
देहरादून- शाम 5.47
दिल्ली- शाम 5.54
गया- शाम 5.27
हरिद्वार- शाम 5.48
जालंधर- शाम 5.56
कोलकाता- शाम 5.17
लखनऊ- शाम 5.41
मुजफ्फरपुर- शाम 5.23
नागपुर- शाम 5.58
नासिक- शाम 6.22
पटना- शाम 5.26
पुणे- शाम 6.23
रांची- शाम 5.28
उदयपुर- शाम 6.15
उज्जैन- शाम 6.09
वड़ोदरा- शाम 6.21
कानपुर- शाम 5.44
इन दिए गए स्थानों के अतिरिक्त वाले अधिकांश स्थानों में पुण्यकाल का समय लगभग शाम 5.17 से रात्रि 8.42 के बीच होगा.