Lucknow: आज या कल में करने वाले थे ब्लास्ट,प्रेशर कुकर बम साथ लाइव बम भी बरामद

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काकोरी इलाके में यूपी ATS ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनका आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक होने का शक है।खबर मिली थी कि काकोरी इलाके के एक घर में अलकायदा के आतंकी छिपे हैं, इसके बाद वहां छापेमारी की गई। मिली सूचना के बाद यूपी ATS ने कमांडोज और भारी फोर्स के साथ काकोरी इलाके में छापेमारी की थी। यूपी एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए इन दो संदिग्धों के पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला है जो काफी हैवी विस्फोटक है और साथ ही लाइव बम भी बरामद हुआ है।

यूपी एटीएस के आईजी जी के गोस्वामी ने बताया कि यूपी और लखनऊ में सिलसिलेवार ब्लास्ट की प्लानिंग थी। लाइव बम भी बरामद हुआ है। संदिग्ध आतंकियों का कश्मीर से लिंक है। ये स्लीपर सेल थे पर अब एक्टिव होकर काम कर रहे थे। आज या कल में लखनऊ और यूपी में ब्लास्ट करने वाले थे। इनके पास से काफी विस्फोटक बरामद हुआ है। ये लोग बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे। कई दिनों से प्लानिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले इन आतंकियों ने कुछ जलाया भी था.

बता दे पकड़े गए एक संदिग्ध का नाम शाहिद है। वह मलिहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। यहां वह परिवार के साथ रहता है और मोटर गैराज का काम करता है। इन संदिग्धों का कश्मीर कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। यूपी एसटीएस के मुताबिक नेटवर्क में काफी लोग जुड़े हैं। यूपी ATS ने शाहिद,रियाज़ और सिराज के घर पर छापेमारी की है।

पड़ोसी आलम के मुताबिक 12 सालों से इनका परिवार यहां रह रहा हैं। रियाज और सिराज सरकारी नौकरी से रिटायर हैं और शाहिद गैराज चलाता है। 9 साल पहले शाहिद नौकरी के लिए दुबई भी गया था।

LIVE TV