राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सिलसिला जारी है, इसी बीच आज सुबह आसमान में बादल दिखने लगे और सुबह में तेज हवाओं के कारण मौसम आम दिनों से कुछ ठंडा नजर आया। सुबह करीब 4 बजे राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे राहत मिली है, मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन इसी प्रकार का मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने 25 मई के बाद बारिश की संभावना जताई है। इससे मौसम के ठंडा होने की उम्मीद है। ये दौर 23 मई तक चलता रहेगा। इसकी शुरुआत पूर्वी यूपी के जिलों से होगी, अगले 24 से 48 घण्टों में पूरे प्रदेश में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।

बता दें कि 20 और 21 मई को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जाहिर की गयी है। 21 और 22 मई को लखनऊ, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं इस दिन रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भी कहीं कहीं आंधी बारिश आ सकती है।

LIVE TV