देश की सबसे बड़ी विधानसभा में अब ई-विधान के तहत होगी सदन की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया है। देश की सबसे बड़ी विधानसभा अब पेपरलेस गई है, 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश की विधानसभा अब ई-विधान के तहत कामकाज करेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इस सेशन में सदस्‍यों को बताया जाएगा कि वह सदन में अपनी बात कैसे रखें? कैसे अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करें और कैसे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदन में प्रश्न करें?

बढ़ाई गईं 37 सीटें, हर सीट पर टैबलेट

ई-विधान लागू करने और सभी सदस्यों की सीट आवंटित करने से पहले यूपी विधानसभा मंडप में 37 सीटें बढ़ाई गई हैं। अब मंडप में 416 सीटें हो गई हैं।

सीएम योगी ने समझा कैसा होगा नया सिस्‍टम

सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ हाईटेक विधानसभा मंडप का निरीक्षण किया। उन्‍होंने अपनी सीट पर बैठकर ई- विधानसभा सिस्टम के बारे में एनआईसी के अधिकारियों से जानकारी ली।

पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से खुलेगा टैबलेट

अधिकारियों ने सीएम को बताया कि सभी सदस्यों की सीटें तय कर वहां टैबलेट लगाए गए हैं, जो उसी सदस्य के अपने पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट से खुलेंगे। उसी पर सदन की कार्यवाही का एजेंडा होगा।

23 मई से यूपी का बजट सत्र शुरू होगा तब विधानसभा का नजारा बदला-बदला रहेगा, सभी सदस्यों के सीटों पर सैमसंग के टैबलेट लगाए गए हैं । इन टैबलेट को सदस्य और मंत्री अपने नाम या फिर फिंगर प्रिंट के माध्यम से खोल सकेंगे । इतना ही नहीं ई-विधान ऐप के तहत विधानसभा की कार्यवाही ऑनलाइन देखी जा सकेगी। लोग अपने जनप्रतिनिधियों के व्यवहार, उनके द्वारा उठाये गए प्रश्न, मंत्रियों के जवाब और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

LIVE TV