Lucknow Girl: FIR दर्ज होने के बाद लड़की बोली- मुझे हार्ट, किडनी, दिमाग की प्रॉब्लम है

लखनऊ में कैंब ड्राइवर की पिटाई करने वाली आरोपी लड़की ने अपना बयान जारी किया है। जिसमें उसने कहा है कि मैंने अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा था। इसके साथ ही लड़की ने बताया कि उसे हार्ट की, किडनी की और ब्रेन की प्रॉब्लम है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सामने आई लड़की ने कहा, ‘ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के बावजूद कैब ड्राइवर तेजी से कार चला रहा था, मौके पर मौजूद पुलिस वालों के सामने कानून का उल्लंघन हो रहा था। युवक ने ट्रैफिक कानून का पालन नहीं किया, इस वजह से मैंने अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा है, मैं उसको नहीं रोकती तो मुझे मार देता।

Video of a Girl Thrashing a Cab Driver in the Middle of a Road in Lucknow  Goes Viral | WATCH

इसी के साथ ही लड़की ने आरोप लगाया कि कार सवार लड़के मुझे 300 मीटर तक मारते ले गए, यह किसी सीसीटीवी में नहीं दिखाई पड़ा। मुझे हार्ट की प्रॉब्लम है, किडनी की भी प्रॉब्लम है, ब्रेन की भी प्रॉब्लम है, मैं हमेशा की तरह वहां से वाकिंग के लिए जा रही थी, वहां पर सिग्नल रेड हो चुका है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस को इससे कोई मतलब नहीं था।

लड़की ने आरोप लगाया कि रेड लाइट से गाड़ियां पास हो रही थी, पुलिस और लोग सभी कानून का उल्लंघन कर रहे थे, किसी भी गाड़ी का चालान नहीं किया जा रहा था, एक जगह पर वह शख्स भी आता है, इतनी तेजी से कार आती है कि लगता है कि वह उड़ा देगा टक्कर मार देगा, मैं ज़ेबरा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस कर रही थी क्योंकि सिग्नल रेड हो चुका था।

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर #ArrestLucknowGirl हैशटैग के साथ कैब चालक की पिटाई वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक लड़की कैब चालक को पीटते हुए नजर आ रही है। यह पूरा मामला लखनऊ के कृष्णा नगर अवध चौराहे का है। यह घटना शनिवार की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कैब चालक की पिटाई करने वाली लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LIVE TV