लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों प्रदर्शन कर रहे हैं, जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन कर युवा बेसिक के 1,73,595 खाली पद भरने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है लम्बे समय से कोई भर्ती नहीं हुई है। खली पदों पर नई भर्ती की मांग को लेकर वे यहां आए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया है। छात्र भारी संख्या में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं।