गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की 21वीं बैठक, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
रिपोर्ट- राज बी. सिंह
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज लखनऊ स्थित योजना भवन में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 21वीं बैठक हुई। इस बैठक में यूपी और उत्तराखंड के सीएम सहित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मध्यक्षेत्र के राज्यों के विकास के बारे में चर्चा हुई और कार्ययोजनाएं तैयार की गईं। इतना ही नहीं प्रदेशों के बीच चल रहे कई वादों का भी निपटारा किया गया।
हालांकि, इस मौके पर ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से लेकर कश्मीर मुद्दे पर भी अपने बयान जारी किए।
साल 2015 की जनवरी के बाद आज लखनऊ में मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में मध्य क्षेत्र में पड़ने वाले 4 राज्य यूपी, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे सदस्य राज्य मौजूद रहे।
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजनाथ सिंह ने कहा कि 21वीं बैठक उत्तर प्रदेश में आज संपन्न हुई। फरवरी 2015 में संपन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय समीक्षा की 15 महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल किए गए थे।
जोनल काउंसिल की 12 बैठकें अब तक हो चुकी हैं। इसके साथ थी स्टैंडिंग कमेटी सेंटर स्टेट कमीशन के सेक्रेट्री बैठक कर चुके हैं। 680 ऐसे मामले थे, जिन पर विचार किया जाना था। इनमें से 428 मुद्दों को बातचीत करके हल कर लिया गया है।
सेंट्रल स्टेट काउंसिल के सेक्रेटरी गोरिल ने कहा कि बैठक के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के कार्य संबंधित संबंधित मुद्दे छात्रावास की सुविधा प्रदान करने के लिए मॉडल स्कूल स्कीम का पुनरीक्षण निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा प्रस्तावित नई परिवहन और सड़क सुरक्षा नीति के प्रावधानों पर पुनर्विचार उत्तर प्रदेश में भूमिगत जल का रिचार्ज तथा जमरानी बांध परियोजना में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच समझौता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:- नहीं थम रहा तीन तलाक का सिलसिला, पीड़िता के भाई ने पीएम मोदी से कह दी दिल की बात
इस बीच राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी और कश्मीर आतंकवाद को लेकर भी बयान दिया। राजनाथ ने जहां नहागवां भोले के मामले पर राहुल गांधी पर तंज कसा। वहीं कश्मीर में आतंकवाद को टेरर फंडिंग पाकिस्तान की तरफ से हो रही है जैसा खुला बयान दिया।
यह भी पढ़ें:- डॉक्टर ड्यूटी से नदारद… बारिश में महिला ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म
गौरतलब है कि आज की इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, छत्तीसगढ़ से गृहमंत्री रामसेवक व मध्य प्रदेश से गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
देखें वीडियो:-