स्मार्ट सिटी मिशन: दून में बिछेगी रसोई गैस की पाइपलाइन

रसोई गैस की लाइनदेहरादून। राजधानी में स्वच्छ अभियान के साथ साथ दून को बेहतर शहर बनाने के लिए अब क्षेत्र में बिजली,पानी, टेलीफोन, डाटा केबिल के साथ ही रसोई गैस की लाइन भी बिछाई जाएगी। अच्छी बात यह है कि इन सभी सेवाओं की लाइनें दो मीटर डाया वाले पाइप के भीतर से ही होकर निकाली जाएंगी। स्मार्ट सिटी बनाने हेतु सीईओ ने इस प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रखने का फैसला लिया है।

राज ठाकरे ने फिर दिखाई ‘कलाकारी’, कार्टून के जरिए मोदी पर कसा तंज

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ दिलीप जावलकर ने बताया कि इस यूटिलिटी डक्ट का सबसे बड़ा लाभ यह है कि लाइन में किसी तरह की दिक्कत आने पर खुदाई की जरूरत नहीं पड़ती है। दरअसल इन लाइनों में किसी तरह की टूट-फूट जैसे कार्य करने के लिए पाइप के भीतर जाकर ही किया जाएगा।

जावलकर ने बताया कि प्रथम चरण में चुने गए कुछ स्मार्ट सिटी में इस तरह के मॉडल पर कार्य किया जा रहा है और कहा इसकी उपयोगिता हम देहरादून में भी जांच रहे हैं। यह प्रोजेक्ट देहरादून के हिसाब से बेहतर रहा तो इसे प्रोजेक्ट में शामिल करा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट लिए सड़कों की चौड़ाई लगभग 15 फीट से अधिक होनी चाहिए।

स्मार्ट सिटी बोर्ड को नहीं मिले अधिकार

स्मार्ट सिटी बोर्ड को वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार देने का मामला फिर टल गया है। पिछली कैबिनेट में शहरी विकास विभाग इसका प्रस्ताव नहीं रख पाया। इस कारण फिलहाल स्मार्ट सिटी का काम जोर नहीं पकड़ पा रहा है। इससे पहले भी स्मार्टसिटी बोर्ड और स्पेशल परपज व्हीकल के गठन में शहरी विकास विभाग ने खासा समय लगा दिया था। यहां तक कि देहरादून के मेयर और जिलाधिकारी को इसमें शामिल करने के लिए केंद्र को कहना पड़ा। इसके चलते फिलहाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को तेजी नहीं मिल पा रही है।

Video: BB11 की ये कंटेस्टेंट पाकिस्तानियों के लिए उतार चुकी हैं सबकुछ

LIVE TV