राज ठाकरे ने फिर दिखाई ‘कलाकारी’, कार्टून के जरिए मोदी पर कसा तंज

राज ठाकरेनई दिल्ली। लंबे अर्से तक सुर्खियों से दूर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे एक एक बाद एक गोले मोदी सरकार पर दागते जा रहे हैं। अब गांधी जयंती के मौके पर राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पिछली बार की तरह इस बार भी राज ठाकरे ने एक कार्टून बनाकर महात्मा गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के साथ मेरा प्रयोग’ के जरिये पीएम मोदी पर प्रहार किया।

राज ठाकरे फेसबुक से जुड़ने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अब राज ठाकरे ने फेसबुक पेज पर एक कार्टून शेयर किया है। शीर्षक दिया है ‘एक मिट्टी से जन्में दो लोग’। इसमें महात्मा गांधी जहां ‘माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ’ पकड़े हैं, तो वहीं नरेंद्र मोदी के हाथों में जो किताब है, उस पर लिखा है ‘माई एक्सपेरिमेंट विद लाइज़’ यानि झूठ के साथ मेरे प्रयोग।

यह भी पढ़ें : न गांधी ‘राष्‍ट्रपिता’ हैं, न भगत सिंह ‘शहीद’

बताते चलें कि मनसे सुप्रीमो ने इससे पहले मुंबई में एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवरब्रिज में मची भगदड़ के बाद भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘झूठा’ करार दिया था।

राज ठाकरे ने आरोप लगाया था, ‘हमने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा, जो इतना बड़ा झूठा हो। उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए और उन्हें ‘चुनावी जुमला’ बताकर खारिज कर दिया। कोई आदमी इस तरह झूठ कैसे कह सकता है।’

यह भी पढ़ें : गांधी जी ने नहीं दिया ‘भारत छोड़ो’ का नारा, जिसने दिया वो इतिहास के पन्नों में खो गया

राज ठाकरे ने इससे पहले 23 सितंबर को भी अपने फेसबुक पेज पर एक कार्टून शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया था।

कार्टून में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मर्जी से भारत आता हुआ दिखाई दे रहा है और पीएम मोदी उसके पीछे रस्सी से खिंचते चले आ रहे हैं। कार्टून के साथ ठाकरे ने यह मैसेज भी शेयर किया कि, ‘दाऊद खुद भारत आना चाहता है, लेकिन मोदी उसे लाने का क्रेडिट लेना चाहते हैं’।

LIVE TV