बढ़ेगा प्यार आएगी मिठास बस अपनाएं वास्तु के कुछ आसान के टिप्स

कहा जाता है कि जहां भी दो बर्तन होते हैं वह खड़कते ही है। ठीक ऐसे ही कोई भी रिश्ता हो आपसी प्यार, विश्वास और तालमेल से ही चलता है। लेकिन कई बार वैसा नहीं होता है जैसा कि हम सोचते हैं। ना चाहते हुए भी हमारे घर में लोगों के बीच तनातनी लगी ही रहती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक दांपत्य जीवन में कैसे खुखहाली आएं। उनको वास्तु के तरीकों से कैसे बचाकर रख सकते हैं।

आएगी मिठास

पत्नी को हमेशा अपने हाथ में पीले रंग की चूड़ियां पहननी चाहिए। ऐसा करने से पत्नी और पति के बीच आपसी प्यार बना रहता है।

पति-पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाने के लिए बेडरुम की दीवालों पर गुलाबी या हल्का पीले रंग की पुताई कराई जानी चाहिए।

पत्नी को हमेशा पति के बायीं ओर ही सोना चाहिए। इससे दोनों के बीच अगर कभी कोई दिक्कत आ भी जाती है तो वह ठीक हो जाती है।

यह भी पढ़ें: सिक्किम जाकर भी इन फूड्स से रह गए दूर, तो समझो आपका जाना रहा बेकार

उनके रुम में धर्म से जुड़ी तस्वीरें नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से विवाद बढ़ता है।

जल से जुड़ी वस्तुओं को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।

बेजरूम में कभी भी आइना नहीं लगाना चाहिए।

बेडरूम में कभी भी नशीले पदार्थ, झाडू, तेल का टिन, कढाही, चिमटा, टोकरा जैसा सामान नहीं रखना चाहिए।

रोज किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद जरूर लें।

महिला अगर दान करे तो दान सामग्री में लाल सिंदूर के साथ इत्र की शीशी, चने की दाल तथा केसर अवश्य रखें।

LIVE TV