बिग बॉस के घर में शुरू हुई लव स्टोरी, अब बंधे शादी के बंधन में, देखे वीडियो
मुंबई. रिएलिटी टीवी बिग बॉस के घर में शुरू हुई प्रिंस और युविका की लव स्टोर शुक्रवार रात शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी मुंबई के एक होटल में हुई.
प्रिंस और युविका की शादी की वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इन वीडियो में जयमाला का एक वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा हैं, इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे.
https://www.instagram.com/p/Bo12JQKlBEw/?utm_source=ig_embed
बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस और युविका ने एक दूसरे से शादी कर ली है.
https://www.instagram.com/p/Bo1x3-Nh9zo/?utm_source=ig_embed
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.
2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज एक्स-2 का ‘अल्टीमेट राउडी’ का खिताब भी प्रिंस ने अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने ‘स्पिल्ट्सविला सीजन 8’ जीता और फिर बिग बॉस सीजन 9 के विनर बनकर छा गये.
https://www.instagram.com/p/Bo1rDlIFWND/?utm_source=ig_embed
वही कि बात करें तो युविका चौधरी की तो वह ‘ओम शांति ओम’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. युविका चौधरी ने इसके अलावा ढेरों एल्बम में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें:-#ME TOO: महानायक पर भी उठी उंगली, कहा-जल्द ही सच्चाई आएंगी सबके सामने