लव सोनिया का ट्रेलर रिलीज, सेक्स वर्कर्स की कहानी देख आँख होगी नम
मुंबई. सेक्स वर्कर्स की कहानी पर आधारित फिल्म ‘लव सोनिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म में सोनिया नाम लड़कीकी कहानी दिखाई हैं।निर्देशक तबरेज नूरानी की फिल्म देह व्यापार में फंसे लड़कियों की ज़िन्दगी दिखाई हैं।
मृणाल ठाकुर सोनिया का किरदार निभा रहीं हैं। मृणाल इस फिल्म के सिनेमा में एंट्री ले रही हैं. इससे पहले वह मराठी फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। मृणाल ठाकुर के अलावा फिल्म में फ्रीडा पिंटो, अमेरिकी अभिनेत्री डेमी मूर, ऋचा चड्ढा, मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, आदिल हुसैन, राजकुमार राव और साई तमहान्कर खास भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में मनोज वाजपेयी विलेन यानी फैजल की भूमिका में नजर आयंगे.
मनोज वाजपेयी ने कहा था, “लव सोनिया’ महिला तस्करी पर आधारित फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि हमारा सेंसर बोर्ड जितनी जल्दी हो सकेगा, फिल्म को पास कर देगा। मैं सेंसर बोर्ड से फिल्म के किसी भी हिस्से को नहीं काटने के लिए आग्रह करना चाहूंगा क्योंकि महिला तस्करी हमारे समाज का बहुत बड़ा मुद्दा है और यह एक भयानक अपराध है।”
ये भी पढ़ें:-भारत में नहीं होगी फिल्म ‘क्रेजी रिच एशियन’ रिलीज
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में फिल्म ने तारीफ बटोरी है। मनोज ने कहा कि हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर फिल्म देखने के बाद दो-तीन घंटे तक कुछ बोल नहीं पाई थीं। ऐसा प्रभाव है इस फिल्म का।
फिल्म में ऋचा चड्ढा माधुरी और राजकुमार राव मनीष का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऋचा चड्ढा सोनिया की कहानी को समाज के विरुद्ध जाकर सामने लाने की कोशिश करती दिखेंगी। फिल्म के स्टोरी राइटर अल्केश वजा और टेड कापलान हैं। तमाशा टॉकीज बैनर तले बनी यह फिल्म 14 सितम्बर को रिलीज हो रही है।