
भोपाल। उच्चस्तरीय और मर्यादित राजनीति करने के वादों के साथ सत्ता में विराजमान पीएम मोदी के कुछ विधायक अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। प्रधानमन्त्री की लाख नसीहतों के बावजूद BJP विधायक अपने अनाब-शनाब बयानों से सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते हैं।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक गोपाल परमार से जुड़ा है। आगर मालवा से बीजेपी विधायक गोपाल परमार ने आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा “बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है।
यह भी पढ़ें : J&K: बुरहान वानी के गैंग का सफाया, मारे गए हिज्बुल टॉप कमांडर समेत 5 आतंकी
इस दौरान उन्होंने बाल विवाह के फायदे भी गिना डाले। उन्होंने कहा कि जब से सरकार ने शादी के लिए 18 साल की बाध्यता कर दी है, लड़कियां भाग कर शादी करने लगी हैं”।
उन्होंने कहा कि ‘पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग संबंध (शादी) तय कर लेते थे। भले ही बचपन में कर लेते थे लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे। यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है, तो बहुत सारी लड़कियां भागने लगीं। यह लव जिहाद का बुखार चालू हो गया। हमें हमारे घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है। हमें कह कर जा रही है कि कोचिंग क्लास जा रही हूं। यह ध्यान कौन रखेगा, बताओ”।
यह भी पढ़ें : आपदाओं से निपटने के लिए CM ने उठाया बड़ा कदम, दमदार होगी राडार प्रणाली
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘वह अगर किसी लड़के के साथ भाग गई तो आपकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा। इसलिए आपकी जिम्मेदारी यह पता लगाने की बनती है कि लड़की गई है तो कहां गई है।’
गोपाल परमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ जैसे ही बच्चा जवानी की तरफ बढ़ता है, तो यह सभी मां को पता रहता है कि उसका मन भटकता है। मैं सभी मां-बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जिहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है।’