विद्या ने किया खुलासा, कहा- किस करने के बाद इमरान हाशमी कहते थे ये बात

विद्या ने इमरानमुंबई : इमरान हाशमी की सीरियल किसर वाली इमेज से सभी वाकिफ है. इमरान हाशमी के बारे में कई किस्से सुर्खियां बन चुके हैं. विद्या बालन ने भी इमरान से जुड़े एक सच से पर्दा उठाया है. विद्या ने इमरान के साथ किसिंग सीन का खुलासा किया है.

बीते दिनों विद्या, नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा का हिस्सा बनी थीं. इस शो पर विद्या ने कई बातों के बारे में बात की, जो आज से पहले सामने नहीं आई.

नेहा ने विद्या से जब ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स के बारे में पूछा तो उन्होंने एक-एक करके कई राज खोले.

विद्या ने कई फिल्मों में किसिंग सीन दिया है. लेकिन इमरान के साथ वाला सीन उन्हें आज भी याद है.

‘घनचक्कर’ में विद्या और इमरान के बीच कई किस सीन शूट हुए थे. विद्या ने कहा,’ इमरान हर किस सीन के बाद उनसे अजीब सवाल करते थे. लगभग हर किस सीन के बाद वो पूछते थे, तुम्हें क्या लगता है सिद्धार्थ (सिद्धार्थ रॉय कपूर) इस किस सीन को देखकर क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है वो मुझे मेरा पेमेंट चेक देंगे? उन्हें हर किस सीन के बाद सिर्फ यही चिंता होती थी कि सिद्धार्थ क्या कहेंगे और मैं सोचती थी कि वो मुझसे हर सीन के बाद ये क्यों पूछ रहे हैं.’

यह भी पढ़ें : तमिल सुपरस्टार में इस किरदार को निभाने की नहीं है हिम्मत

इसके बाद विद्या ने कहा कि वह श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं.

इन दिनों विद्या अपकमिंग फिल्म सुलु की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ था. उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु में श्रीदेवी के पॉपुलर सॉन्ग ‘हवा हवाई’ को रिक्रिएट किया गया है.

LIVE TV