होंडा का दिवाली तोहफा, गाड़ियों पर 90% तक का लोन

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने मंगलवार (26 अक्टूबर) को बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के साथ करार करते हुए इस दीवाली पर नई वाहन फाइनेंसिंग योजनाओं (Car Financing Schemes) की पेशकश की है। वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि इस भागीदारी के ज़रिए लोग नई अमेज़, डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और सिटी कम ब्याज दर पर बिना किसी परेशानी के खरीद पाएंगे और उन्हें कम ब्याज दर पर तेजी से वाहन ऋण दिया जाएगा। दिवाली के मौके पर होंडा ने 53,500 रुपये तक की छूट देने की घोषणा  की है।

Honda Cars India Limited

इस साझेदारी से वेतनभोगी कर्मचारी, सेल्फ-एंप्लॉइड, प्रोफेशनल्स, व्यवसायी या किसान जैसे विभिन्न आय समूहों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बेहद खास प्रॉडक्ट “महा सुपर कार लोन” का लाभ मिलेगा। इसके साझेदारी के तहत 48 घंटे के टर्न-अराउंड समय और 7.05 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ 90 प्रतिशत तक का लोन (Loan), ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस और नॉन प्री/पार्ट भुगतान शुल्क के साथ मिलेगा।

Rajesh Goyal, Senior Vice President & Director (Marketing & Sales) of Honda Cars India Limited

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), राजेश गोयल ने बताया की, “बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ यह गठजोड़ हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा। ग्राहक इस त्यौहारी सीजन में अपनी बहुप्रतीक्षित ड्रीम कार खरीदने के लिए कम ब्याज दर और कार फाइनेंस के परेशानी मुक्त अनुभव का लाभ उठा सकते हैं।”

A S Rajiv, CEO of Bank of Maharashtra

वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ए.एस. राजीव ने कहा, “एक प्रमुख कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India Limited) के साथ जुड़ना वास्तव में बहुत अच्छा है। हमारे ग्राहकों को अत्यधिक लाभ होगा क्योंकि हम आकर्षक मूल्य पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ परेशानी मुक्त कार ऋण प्रदान करते हैं।”

यह भी पढ़ें- सेकंड हैंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने से पहले जान ले ये बातें

LIVE TV